आज से १८ साल पहले मुंबई में इस किताब "अलखने ओटले (महमंद साहब और मुस्लिम संतों के जीवन प्रसंग) का अनावरण जैन संत नम्रमुनि महाराज साहेब के कर कमलों से हुआ था : उस वक्त मुंबई के विधान सभ्य बाबा सिद्दीकी भी उपस्थित थे. उन दोनों के शुभ आशीष उन के हस्ताक्षरों में मौजूद है : किताब का प्रकाशन खर्च जैन मित्र सुरेशभाई गाला ने उठाया था. खुदा आज ऐसी सद्भावना की हम सब मिलकर दुआ माँगते है : आमीन